देश / प्रदेश

जौनपुर: शादी से पूर्व के प्रेमी से कराया पति की हत्या अब दोनों गये जेल

जौनपुर: क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक शादीशुदा और बाल-बच्चे दार महिला अपने ही पति की हत्या शादी से पूर्व के अपने प्रेमी से करा सकती है? जी हां ऐसी ही एक सच्ची कहानी जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के बभनपुर तरहती गांव से देखने और सुनने को मिला है। प्रयागराज पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि मुंगराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के बाभनपुर तरहठि निवासी ई रिक्शा चालक विकास पांडे की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपनी आशिक से कराई थी।प्रयागराज पुलिस ने सोमवार को घटा का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी और आशिक को गिरफ्तार कर लिया। विकास पांडे का शव प्रयागराज के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के बरिया रामपुर पुलिया के पास 6 फरवरी को मिला था। परिजनों ने 8 फरवरी शनिवार को हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर जांच की मांग की थी। पुलिस कॉल डिटेल्स से मामले की तह तक पहुंच गई और पत्नी तथा उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुल्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने विकास की पत्नी शिवानी से संदेश के आधार पर जब पूछताक्ष शुरू की तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन पुलिस के सवाल जवाब में उलझ कर उसने सच्चाई बयां कर दी।

उसने बताया कि रवि चौरसिया से उसका प्रेम संबंध शादी से पूर्व ही चल रहा था। वह रवि से शादी कर उसके साथ रहना चाहती थी लेकिन पारिवारिक दबाव के चलते उसने विशाल से शादी कर लिया और उसके तीन बच्चे हो गए ।अब बड़े बच्चों को छोड़कर वह रवि चौरसिया के साथ भाग भी नहीं सकती थी। वह जब मायके जाती थी तभी अपने प्रेमी रवि से मिल पाती थी। ससुराल में पति के रहते रवि से मिलना पन मुश्किल था। पति उस पर अब भी संदेश करता था इसलिए उसे रास्ते से हटाने की प्रेमी के साथ मिलकर उसने योजना बना डाली। बीते बृहस्पतिवार को सवारी बनकर हत्यारोपी रवि चौरसिया ने उसे सवारी ले जाने के लिए सोरों प्रयागराज बुलाया। विकास पांडे प्रयागराज सवारी छोड़कर लौट रहा था तो रास्ते में खड़े आरोपी ने ई रिक्शा रोक कर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद उसने शिवानीको फोन कर बताया कि काम हो गया। इसके बाद वह बाइक से अपने घर लौट गया।  थाना अध्यक्ष सराय ममरेज योगेश सिंह ने बताया कि साजिश कर्ता पत्नी व  हत्या आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।