पूर्वांचल

जौनपुर: साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति का 99589 रूपए पुलिस ने कराया वापस

जौनपुर 20.03.2025:  पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर /साइबर क्राइम नोडल अधिकारी श्री आयुष श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री देवेश सिंह के निर्देशन व पर्यवेक्षण में साइबर थाना जौनपुर द्वारा पीडित राहुल यादव के द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत कि मुझे झाँसे में लेकर मेरे बैंक आफ बडौदा के खाते से 99589 रुपये की आनलाइन ठगी कर ली गयी है । उक्त सूचना पर साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के बैंक व समबन्धित मर्चेन्ट एजियो कम्पनी से समन्वय स्थापित करते हुए कुल 99589 रुपये की धनराशि होल्ड करायी गयी व होल्ड धनराशी को 24 घंटे के अन्दर पीडित के खाते में पुनः वापस कराया गया ।
साइबर क्राइम से प्रभावित व्यक्ति का विवरणः-
1.राहुल यादव पुत्र श्री मयाशंकर यादव निवासी ग्राम नाऊपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश ।
अपराध का तरीका –
आवेदक को दिनांक 19.03.2025 को फ्राड मोबाइल नम्बर से फोन करके कान्फ्रेन्स में गाँव की आशा को लेकर आवेदक को झाँसे में लेकर सुमंगला योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 99589 रुपये की धोखाधडी की गयी थी । जिसकी शिकायत आवेदक ने साइबर क्राइम पोर्टल व साइबर क्राइम थाने पर आकर किया । जिसमें साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक /मर्चेन्ट से समन्वय स्थापित कर धनराशि को 24 घंटे के भीतर ठगी का 99589 रुपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया है । आवेदक द्वारा ठगी में चला गया पैसा पुनः प्राप्त होने पर जौनपुर पुलिस का धन्यवाद दिया गया ।
पैसा वापस कराने वाली साइबर टीम-
1.निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह प्रभारी साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद जौनपुर
2 उ0नि0 तारकेश्वर राय ,उ0नि0 दिनेश कुमार,म0उ0नि0 नीलम सिंह, क0आ0ज्योति ,हे0का0 आलोक सिंह,अमरनाथ सिंह, प्रभात द्विवेदी,दिनेश कुमार ,मुकेश कुमार,का0 प्रफुल्ल , संग्राम यादव,सत्यम, परवेज , अजीत ,सुगम यादव ,चन्दन , म0का0 आकांक्षा साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद जौनपुर ।
साइबर अपराध से बचाव के उपायः साइबर अपराध के प्रति जागरुकता ही बचाव है । साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज करें अथवा बेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर आनलाइन शिकायत पंजीकृत करें या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्पडेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करें ।