झांसी-उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे आतंक के पर्याय बाहुबली अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद तथा शूटर गुलाम को उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ मे मार गिराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस एनकाउंटर में मारे गए दोनों अपराधीयों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था। विगत दिनों प्रयागराज में पूर्व बसपा विधायक स्वर्गीय राजू पाल कि हत्याकांड के चश्मदीद गवाह वकील उमेश पालकी दिनदहाड़े गोली मारकर उस समय हत्या की गई थी जब राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल अपने अपहरण कांड मैं अंतिम गवाही देकर न्यायालय से घर आ रहे थे। राजू पाल हत्याकांड में गवाह होने के कारण बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गो ने उमेश पाल का अपहरण किया और बुरी तरह से मारा पीटा और उन्हें चेतावनी दी कि अगर तुमने पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाही दी तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद भी उमेश पाल राजू पाल विधायक हत्याकांड की गवाही में डटे रहे। इसी के चलते उमेश पाल की दिनदहाड़े उस समय हत्या हुई जब वह कोर्ट की कार्यवाही निपटा कर अपने घर में प्रवेश कर रहे थे। उमेश पाल की हत्या के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए उनको दो अंगरक्षक पुलिसकर्मी भी मारे गए थे।
