झोलाछाप डाक्टर ने लेलिया रामरूप की जान

गाजीपुर-झोला छाप डाक्टर से हर्निया का आपरेशन कराने के बाद वृद्ध की तीन दिन बाद मौत हो गयी। परिजनों ने झोला छाप डाक्टर के नर्सिंग होम पर पहुंचकर हंगामा किया तो मौके का फायदा उठाकर डाक्टर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बताया जाता है कि गोड़ा देहाती गांव निवासी रामरुप राम आयु 65 वर्ष ने भुतहियाताड़ स्थित सुभाष कटरा में बैठने वाले झोला छाप डाक्टर कैलाश बिंद के यहां हार्निया के दो आपरेशन कराया था। आपरेशन के बाद रामरुप की हालत बिगड़ने लगी और तीन दिन बाद रामरूप की मंगलवार को मौत हो गयी। रामरूप के मृत्यु के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम पर पहुंचकर जम कर हंगामा करने लगे। मौंके की नजाकत को भांपते हुए डाक्टर वहां से भाग गया। इस मामले में मृतक के पुत्र विनोद बिंद ने डाक्टर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दिया है।