टीयर गैस फायर में कई एस०ओ०फेल जबकि सी०डी०ओ०पास

गाजीपुर- ईद के त्योहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने रविवार को पुलिस लाईन ग्राउंड पर दंगा निरोधक व बलवा का अभ्यास कराया। जिसमे टीयर गैस फायर में खानपुर, बड़ेसर, गहमर एसओ फेल हो गये। जबकि जिले के मुख्य विकास अधिकारी टीयर गैस फायर में अव्वल रहें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में गश्त पर निकलने से पूर्व साथ में कैमरा, लाउड स्पीकर, हथियार रखे। थाने पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था चुस्त–दुरुस्त रखे तथा थानो पर जो भी हथियार खराब हैं उसको सही करा लें। अगली बार दंगा रिहर्सल में किसी चीज की कमी नही रहनी चाहिए। इस मौके पर एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण तथा सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply