ट्रक और टेम्पो की टक्कर मे कासिमाबाद के 4 लोगों की मृत्यु

रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग के अखनपुरा पेट्रोल पम्प के समीप ट्रक और टेम्पो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को रसड़ा अस्पताल से बलिया रेफर कर दिया गया। मृतकों में सभी गाजीपुर के हैं। पहचान मोती चंद चौहान (30) पुत्र अर्जुन चौहान निवासी शाहबाज़पुर थाना कासिमाबाद, गर्जन खरवार (35) पुत्र स्व. प्रभु शेखापुरा निवासी शेखपुरा कासिमाबाद, मनोज ऊर्फ मुन्ना (25) धुरी खजूर गांव कासिमाबाद और अमरदेव (41) पुत्र सुदामा चौहान, बिशुनपुर, कासिमाबाद के रूप में हुई है। यह सभी एक मंडली के सदस्य थे, जो रसड़ा में एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।

Leave a Reply