ट्रक और टेम्पो के टक्कर मे ,एक की मौत और चार घायल

नन्दगंज (गाजीपुर) – अभी-अभी रविवार को गाजीपुर से नन्दगंज की तरफ जा रहे बिक्रम टेम्पो और नन्दगंज से गाजीपुर की तरफ आ रहे ट्रक मे कुसम्हीकला गांव के पास आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना मे बिक्रम U.P.61- T- 8108 के चालक राजेंद्र यादव निवासी लंका , गाजीपुर आयु 45 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयीं। दुर्घटना मे बिक्रम मे बैठे चार सवारियाँ भी बुरी तरह से घायल है। चारो घायल सवारियों मे से एक की हालत काफी गम्भीर बताया जा रहा है। मौके पर नन्दगंज पुलिस मौजूद है। मृत ड्राइवर राजेंद्र यादव का शव पुलिस ने अपने कब्जे मे लेलिया है।