ट्रक की जद मे आने से बाईक सवार की मृत्यु
गाजीपुर-चन्दौली जनपद के कैली गांव निवासी रामाशीष यादव (21) अपने मित्र मोनू शर्मा (20) के साथ बाइक से औड़िहार जंक्शन पर अपने किसी संबंधी से मिलने के लिए जा रहा था। जैसे ही बाइक औड़िहार बाजार के पास पहुंचने वाली थी कि वाराणसी की ओर से आ रही ट्रक की जद में आने से रामाशीष की मौके पर मौत हो गई। जबकि मोनू शर्मा घायल हो गया। घटना के समय दोनों हेलमेट नहीं पहने हुए थे। इधर, पकड़े जाने के डर से चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल को उपचार के लिए सीएचसी सैदपुर भेजा। इस संबंध में कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर तलाश की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया