ट्रक चालकों नें दिया साथी के परिवार को 1.75 लाख की मदद

गाजीपुर – ट्रक चालक रामाशीष यादव निवासी दुल्लहपुर वाराणसी के लहरतारा निवासी बाबी सिंह के ट्रांसपोर्ट में ट्रक चलाता था। नौ जुलाई को वह सोनभद्र के मारकुंडी पहाड़ी पर सड़क हादसे का शिकार हो गया था। रामशीष के पत्नी प्रेमशीला सहित तीन बेटी व एक बेटा है।उसके तीन बेटियां और एक बेटा है। उसकी पत्नी प्रेमशीला देवी की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। ऐसे में ट्रक चालक अनिल राजभर के पहल पर अन्य ट्रक चालको की मानवता जागी और उन्होंने रामाशीष के परिवार की आर्थिक मदद करने की ठान ली। कई ट्रक चालकों ने चंदा बटोरकर एक लाख रुपये का इंतजाम किया। ऐसे में सपा नेता राधाकृष्ण यादव ने 25 हजार और ट्रांसपोर्ट मालिक बाबी सिंह ने पचास हजार रुपये का अर्थिक सहयोग दिया। सहयोग की धनराशि चेक के माध्यम से कई ट्रक चालक मृतक के गांव दुल्लहपुर पहुंचे और उसकी पत्नी प्रेमशीला देवी को चेक देकर उसकी विषम परिस्थितियों में हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। यहीं नहीं जल्द ही ट्रक चालक इंश्योरेंस के तहत मिलने वाली बीमा राशि को भी दिलाने का आश्वासन दिया।