ट्रक दुर्घटना में सरकारी कर्मचारी की मृत्यु
गाजीपुर-कासिमाबाद थाना क्षेत्र के खजुहां गांव निवासी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। बताते चलें कि कासिमाबाद के खजुहां गांव के निवासी इंद्रासन सिंह आयु 49 वर्ष जिला मुख्यालय गाजीपुर की तरफ जा रहे थे कि इसी बीच खालिसपुर बवाड़े के पास तेज रफ्तार आ रहे ट्रक के चपेट में आ गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल इंद्रासन सिह को स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा इंद्रासन सिंह के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिवार वाले तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर इंद्रासन सिह का शव देख कर अवाक हो गए। खजुहां गांव निवासी इंद्रासन सिंह कासिमाबाद ब्लाक के आवास विकास में कार्यरत थे