ट्रक नें रौंदा , युवक की मौत

गाजीपुर- सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही नोनहरा थानाध्यक्ष इंद्रकांत मिश्रा सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गये जिन्होने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। बताया जाता कि रानीपुर डेरा गांव निवासी जगरनाथ यादव आयु 33 वर्ष शुक्रवार की सुबह सड़क पार करते समय तेज गति से आ रही ट्रक की चपेट में आ गये जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि ट्रक सहित ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।