ट्रेनें जहाँ की तहां खडी रही, एस.सी./एस.टी.के भ्रम के कारण

गाजीपुर-एससी-एसटी एक्ट के मामले को लेकर भारत बंद के आह्वान पर अनुसूचित जाति, जनजाति महासंघ द्वारा आयोजित भारत बन्द के कारण पूर्व मध्य रेलवे के अन्तर्गत मेन लाइन में बिहार के विभिन्न स्टेशन पर रेल रोको अभियान के कारण सोमवार के दिन सुबह 7 बजे से अप व डाउन दोनों तरफ परिचालन बाधित है, जिसके कारण कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहने से यात्री परेशान रहे ।एससी-एसटी एक्ट के मामले को लेकर भारत बंद का आह्वान पर भारत बन्द के कारण पूर्व मध्य रेलवे के अन्तर्गत मेन लाइन में बिहार में रेल रोको अभियान के तहत विभिन्न स्टेशनों पर मांग को लेकर बिरोध कर रेल जाम करने के कारण अप डाउन में सोमवार के दिन सुबह 7:20 में अप में विभूति एक्स जाने के बाद अप -डाउन कई ट्रेनें बिभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही, जिससे परिचालन बाधित रहा, जिसको लेकर यात्री परेशान रहे।
इसके बाद दानापुर रेल कंट्रोल के निर्देश पर दोनों दिशा में ट्रेनों के न चलने के कारण अप- डाउन में दोनों तरफ परिचालन बाधित हो गया, जिससे कई ट्रेनों को भदौरा, दिलदारनगर, जामानिया, गहमर, धीना, सकलडीहा इत्यादि स्टेशन पंर कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों खडी कर दी गईं, जिसमें तूफान एक्स, नार्थ ईस्ट एक्स, जन शताब्दी एक्स, जन साधारण एक्स, मैसूर दरभंगा एक्स, फरक्का एक्स, सिमांचल एक्स, श्रमजीवी एक्स, सिकन्दरा बाद एक्स, वाराणसी-सियालदह एक्स, मगध एक्स, ब्रम्हपुत्र मेल, कुम्भ एक्स, मुग़लसराय-पटना पैसेन्जर ट्रेन तथा मालगाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं, जिसके कारण यात्री परेशान रहे। इस सम्बंध में परिचालन निरीक्षक संजय कुमार ने बताया की बिहार में रेल जाम होने के कारण अधिकांश अप- डाउन में ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।