ट्रेन की बनी बृद्ध की काल

गाजीपुर- करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास पतार गांव के सामने आज शाम करीब पांच बजे मालगाड़ी ट्रेन की जद में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी मदन पांडेय के पुत्र सुदामा पांडेय (65) के रूप में की। लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लाई। इसके बाद इसकी जानकारी मृतक के परिजनों के दिया। परिवार के लोग बदहवास लेकर थाना पहुंचे। जैसे ही उनकी नजर मृत सुदामा पर पड़ी, वह दहाड़े मारकर चीखने-चिल्लाने लगे। साथ में आए लोग बिलख रहे लोगों को सांत्वना देने में जुट गए। इस घटना से गांववासियों में शोक की चादर तन गई

Leave a Reply