ट्रेन दुर्घटना या आत्महत्या

गाजीपुर -सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर घाट के पास मंगलवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी देते हुए कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के रुई मंडी निवासी गणेश आयु 28 वर्ष पुत्र केदार नाथ निवासी रुई मंडी की मंगलवार की सुबह ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। यह दुर्घटना है या आत्महत्या इसका अभी तक पता नहीं चला है।

Leave a Reply