ट्रेन हादसे मे पुलिस कर्मी की मौत

गाजीपुर –करंडा थाना क्षेत्र के धनईपुर निवासी प्रदीप यादव (33) मऊ जिले के चिरैयाकोट थाने में सिपाही के पद पर तैनात थे। बीते कुछ दिनों से वह छुट्टी पर चल रहे थे। ड्यूटी पर जाने के लिए घर से सामान लेकर निकले। अभी मलिकशाहपुर के पास पहुंचकर रेलवे लाइन पार ही कर रहे थे कि ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई प्रवीण यादव ने शव को कब्जे में लेकर उसके पास मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान की और परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना तरांव स्टेशन और रेलवे क्रासिंग के बीच हुई। ट्रेन की जद में आने से लगभग 70 वर्षीय महिला की कटकर मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने उसकी पहचान करने की काफी कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस मृतका की शिनाख्त में लगी हुई है।