ट्रैक्टर से कुचल कर बाईक सवार की मौत

ग़ाज़ीपुर-करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जो वाराणसी जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बरेसर थाना क्षेत्र के सलेमपुर लखमी गांव निवासी शशिकांत तिवारी 35 वर्ष बाइक से असावर बांदा की तरफ जा रहा था । इसी बीच सेमरी गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर इलाज के लिए मऊ गए। जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया । लेकिन वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया मौत। जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है

Leave a Reply