डाँन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या

बागपत – पुर्वांचल के बाहुबली और सार्प सूटर मुन्ना बजरंगी की आज बागपत जेल में सुनील राठी नामक कैदी ने गोली मारकर हत्या कर दी। मुन्ना बजरंगी की आज बागपत कोर्ट में रंगदारी मामले में पेशी होनी थी , इसलिए मुन्ना बजरंगी को झांसी जेल से बागपत जेल में लाया गया था । अभी कुछ दिन पूर्व मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पति की हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। लेकिन इसके बाद भी जेल प्रशासन ने मुन्ना बजरंगी की सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे । सबसे बड़ा रोचक तथ्य यह है कि आखिर जेल में सुनील राठी के पास असलहा कैसे पहुंचा। मुन्ना बजरंगी की हत्या की खबर सुनकर आईजी, डीआईजी, पुलिस कप्तान सभी बागपत में पहुंचे हुए हैं । चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है । लेकिन कुल मिलाकर मुन्ना बजरंगी की पत्नी की आशंका सच साबित हुई। यह जांच का विषय है कि आखिर शुनील राठी के पास असलहा कैसे पहुंचा ? क्या शुनील राठी की मुन्ना बजरंगी से कोई पुरानी रार थी, या शुनील राठी को कहीं ऊपर से किसी ने आदेश के साथ-साथ असलहा भी तो मुहैया नहीं कराया था ?