डाँ०गौतम नै कहा ,उ०प्र० मे जंगल राज कायम है

गाजीपुर-बहुजन समाज पार्टी से पुर्व विधायक डाक्टर राजकुमार सिह गौतम ने मथुरा हिंसा कांड पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि
“उत्तर प्रदेश मे जब-जब समाज वादी पार्टी की सरकार आती है ,प्रदेश मे जंगल राज कायम हो जाता हैं। वर्ष2007 से पुर्व की याद दिलाते हुए कहा कि जब मुलायम सिह मुख्यमंत्री थे तो प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे सरेआम पुलिस आफिसर को जीप की बोनट पर बांध कर घुमाया गया और उनके सुपुत्र के मुख्यमंत्रित्व काल मे डीएसपी जियाउल्हक (प्रतापगढ़) की खुलेआम हत्या हुई । मथुरा कांड मे मारे गये एस०पी०नगर स्व०मुकुल व्दिवेदी के पोस्ट मार्टम का हवाला देते हुए डाँ० गौतम ने कहा कि “एस०पी०सीटी मुकुल व्दिवेदी की हत्या लाठी-डंडे से पीट-पीट कर करने का दुस्साहस कोई व्यक्ति जंगल राज मे ही कर सक्ता है।