गाजीपुर- सदर विधान सभा से दावेदारी कर रहे अनेक लोगों मे से एक डाँ० मुकेश सिह के दावेदारी को मजबूत करने के लिए ही एम.एल.सी. विशाल सिह चंचल ने भाजपा का दामन थामा है,ऐसा गाजीपुर कै राजनीतिक पंडितों का मानना हैं। दुशरी वजह एम.एल.सी.के चूनाव मे भाजपा जब एम.एल.सी. के लिए आर्थिक रुप से सक्षम प्रत्याशी की तलाश कर रही थी तो भाजपाईयों की नजर डाँ० मुकेश सिह पर पडी और उन्हें भाजपा से एम.एल.सी. प्रत्याशी बनने का आफर किया , लेकिन डाँ०मुकेश सिह ने चूनाव लडने से इनकार कर दिया ऐसा कई भाजपाईयों ने हमे बताया । अगर ऐसा कहने वाले भाजपाईयो के बातों पर यकीन किया जाय तो इसका मतलब साफ है कि डाँ० मुकेश सिह के यहसान का बदला चूकाने के लिये एम.एल.सी. विशाल सिह ने भाजपा का दामन पकडा है । अब आगे यह देखना है कि एम.एल.सी. विशाल सिह चंचल की पैरवी सदर विधान से डाँ० मुकेश सिह को टिकट दिलापाती है कि नहीं ?
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma