डाँ०राजकुमार गौतम के बसपा मे वापसी के सवाल पर ,क्या कहा बसपा के जोनल क्वाडिनेटर मुनकाद अली ने

गाजीपुर , शनिवार को गाजीपुर मे बहुजन समाज पार्टी के जोनलकोवाडिनेटर मुनकाद अली का आगमन गाजीपुर के नन्दरेजिडेन्सी मे हुआ। बहुजन समाज पार्टी से गाजीपुर के सभी विधान सभा के प्रभारी/प्रत्याशी मिटिंग मे मौजूद थे। बहुजन समाज पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के मौजूदगी मे जोनलक्वाडिनेटर मुनकाद अली ने जंगीपुर विधान सभा मनीष पान्डेय को बसपा का प्रभारी/प्रत्याशी घोषित किया । मिटिंग के समाप्ति के समय पत्रकारों ने जब मुनकाद अली से डाँ० राजकुमार सिह गौतम के बहुजन समाज पार्टी मे वपसी पर सवाल पुछा तो एक मिनट के लिये मुनकाद अली हडबडा गये लेकिन फिर सम्हल गये और पत्रकारों से कहा कि परिवार मे कीसी बच्चे के गलती करने पर परिवार का मुखिया उसे डाटता है, धमकाता है और कभी -कभी तो उसे परिवार से अलग भी करदेता है , लेकिन बच्चा जब सुधर जाता है तो परिवार मे मुखिया उसे वापस भी ले लेता है। मुनकाद अली के इस बयान से डाँ० राजकुमार सिह गौतम के समर्थकों मे उत्साह और संतोष यादव के समर्थकों मे मायूसी व्याप्त है।