डाँ०संगीत बलवंत बनाम एस०डी०एम० सदर

गाजीपुर- जिलाधिकारी द्वारा किये गये वादा का समय सीमा समाप्त होने के बाद भी एसडीएम सदर विनय गुप्ता का अपने कुर्सी पर बने रहना राजनैतिक गलियारों मे चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञातव्य है कि मार्च महीने में सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने सदर एसडीएम की शिकायत डीएम से किया था। सदर विधायक ने एसडीएम पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि सदर एसडीएम सीएम योगी की मंशा के अनुरुप काम नही कर रहे हैं। उन्होने डीएम के . बालाजी से कहा था कि जो अधिकारी सरकार के मंशा के अनुरुप कार्य नही करेगा वह हमारे विधानसभा में कतई नही रहेगा। इस पर डीएम ने विधायक से आग्रह किया कि मार्च का महीना चल रहा है, ऐसे में एसडीएम को हटाने से सरकारी कार्य बाधित होंगे। 31 मार्च के बाद हम सदर एसडीएम का स्थानांतरण कर देंगे। 31 मार्च से आज 3 अप्रैल हो गया लेकिन सदर एसडीएम अपने कुर्सी पर विराजमान है। इस संदर्भ में विधायक ने कहा कि हम जिलाधिकारी से बात करके बतायेंगे कि उनका स्थानांतरण क्यों नही हुआ। भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए हम लोग संकल्पित हैं। जो भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जायेगा उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी। डीएम नही हटायेंगे तो सीएम के दरबार में यह मामला पहुंचेगा

Leave a Reply