डाँ० राजकुमार गौतम ने डी०एम० गाजीपुर को कराया हाईकोर्ट मे तलब

image

गाजीपुर , बहुजन समाज पार्टी से पुर्व विधायक डाँ० राजकुमार सिह गौतम ने वर्ष 2012 के मतगणना मे हुई धांधली को लेकर जो याचिका 9/2012 हाईकोर्ट इलाहाबाद मे दाखिल किया कर रख्खा है , उस पर दिनांक 30-09-2016 को न्यायमूर्ति पंकज मिश्रा ने गाजीपुर के जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी को 24 अक्टूबर को हाईकोर्ट मे तलब किया है।
वर्ष 2012 मे हुए विधान सभा के मतगणना मे बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी डाँ० राजकुमार सिह गौतम , समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विजय मिश्रा से मात्र 241 मतो से पराजित हो गये थे। मतगणना मे राज्यकर्मियों और केन्द्रीय कर्मचारियों के  1030 पोस्टल बैलेट पेपर की गणना किये बैगर ही परिणाम विजय मिश्रा के पक्ष मे घोषित कर दिया गया। मतगणना के तौर तरीका व परिणाम से असंतुष्ट डाँ०राजकुमार सिह गौतम ने मा० उच्च न्यायालय मे न्याय प्राप्ति हेतू याचिका दाखिल किया है।

Leave a Reply