डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी ने दिया एक दिवसीय धरना

गाजीपुर – अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी  गाजीपुर ने अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के अहवाहन पर , डाक अधीक्षक कार्यालय पीरनगर पर धरना दिया।  डाक कर्मीयों की माँगों मे प्रमुख मांग था कि “” जी०डी०एस०कमेटी के सकारात्मक संस्तुतियों को तत्काल लागू किया जाया। दुशरी मांग थी कि सभी संवर्ग के रिक्त पद तत्काल भराजाय। बिभाग मे प्राईवेटाइजेसन,ठेकेदारी तथा आउटशोर्सिग तत्काल बन्द किया जाय।  कर्मचारी नेताओं ने बताया कि सरकार हमारी 10 सुत्रीय मांगो को यदि नही मांगेगी तो, पुरे देश मे हडताल पर जाने को बाध्य होगें। धरने मे अशोक सिह,राजा यादव,शिवप्रकाश सिह,रामदुलारे,उपेन्द्र सिह,बाल्मिकी शर्मा,धनश्यम सिह,श्याम नरायन,बब्बन सिह,श्रीनाथ यादव आदि सैकडों डाक कर्मचारी उपस्थित थे। धरने की अध्यक्षता घनश्याम सिह व संचालन रविन्द्र कुमार राव ने किया।

Leave a Reply