डाक टिकटो के लिए ,डाकखानों मारा-मारी
गाजीपुर – हाय रे बेरोजगारी , युवाओं से चाहे जो न करा दे। पुर्वांचल के तमाम नगर पालिकाओं मे संबिदा पर सफाई सफाई कर्मचारीयो की बैकेंसी निकली है । बेरोजगारी से परेशान नौजवान सफाई कर्मचारी के भर्ती का फार्म तो आसानी से बुक स्टालो पर मिल जा रहा है लेकिन आवेदन के साथ दो लिफाफे ,जिन पर 27 रुपये का डाक टिकट लगा कर भेजना है। असली परेशानी का कारण है । एक -एक नौजवान 3 से लेकर 5 जगह आवेदन भेज रहा है। चूंकि आवेदन स्पीड पोस्ट से भेजना है इस कारण ग्रामीण युवक- युवतियां शहर के डाक खानो का रुख कर रहे है। इस कारण महुआ बाग,मिश्र बाजार ,कचहरी ,विशेश्वर गंज जाम हो जा रहा है।