डा०संगीता बलवंत के नेतृत्व मे विधानमंडल दल ने देखा हकीकत

गाजीपुर- विधानमंडल दल की महिला एवं बाल विकास समिति के सदस्यों ने समिति की अध्यक्ष और गाजीपुर सदर की विधायक डा०संगीता बलवंत के नेतृत्व मे शासन के द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए गाजीपुर के विभिन्न क्षेत्रो अवलोकन एवं निरीक्षण किया.। समिति के सदस्यों का यह दल सबसे पहले सादात थान क्षेत्र के ग्राम सरदरपुर पंहुचा । वहां की एक महिला शारदा देबी ने अपने जमीन पर अबैध कब्जे की सिकायत शासन से किया था। प्रतिनिधि मंण्डल ने समबन्धित लेखपाल, कानूनगों को कागजात लेकर उपस्थित होने को कहा.। इसके बाद प्रतिनिधि मंण्डल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पंहुचा और चिकित्सालय का अवलोकन करने के साथ साथ तमाम पंजिकाओं का निरीक्षण किया। सैदपुर के बाद जब प्रतिनिधि मंण्डल नन्दगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पंहुचा तो वहां एक डाक्टर को दारू के नशे मे मरीजों से अभद्रता करते हुऐ पाया। प्रतिनिधि मंण्डल ने आगे से ऐसी गलती न हो,चेतावनी दे कर गाजीपुर महिला जिलाचिकित्सालय मे प्रतिनिधि मंण्डल पंहुची। यहां की दुरव्यवहार देख कर प्रतिनिधि मंण्डल सी०एम०एस०विनिता जयशवाल को काफी खरा खोटा सुनाते हुए और बेहतर चिकित्सा सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रतिनिधि मंण्डल मे मिर्जापुर की विधायक सुचिस्मिता मौर्या, जौनपुर की विधायक सुषमा पटेल, मडियाहू विधायक डा०लीना तिवारी, इटावा विधायक सरिता भदौरिया के साथ साथ संयुक्त सचिव सुरेंद्र प्रताप भी साथ मे थे। प्रतिनिधि मंण्डल आज भी गाजीपुर के बिभिन्न बिभागों की हकीकत जानेगा।