डीएलएड में प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 9 जुलाई, लाखों सीट रिक्त
इलाहाबाद – डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) के 2018-19 सत्र में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि नौ जुलाई तक बढ़ा दी गई है। वैसे तो सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है लेकिन पहले चरण का प्रवेश पूरा नहीं हो पाने के कारण सीट लॉक करा चुके अभ्यर्थियों को नौ जुलाई तक का अवसर दिया गया है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि चार जुलाई शाम पांच बजे तक और संस्थानों द्वारा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिपोर्ट देने की डेडलाइन चार जुलाई शाम 8 बजे तक थी।
लेकिन सीट एलॉटमेंट होने के बावजूद कई अभ्यर्थियों के 10 हजार रुपये फीस का भुगतान नहीं होने के कारण प्रवेश नहीं हो सका था। इन अभ्यर्थियों ने प्रवेश अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी।
कई संस्थाओं ने भी ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं भेजी और डेडलाइन बढ़ाने की मांग की थी। सचिव ने साफ किया है कि नौ जुलाई के बाद कोई अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा और उसके बाद दूसरे चरण का प्रवेश शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक डीएलएड की 2.30 लाख सीटों में से अब तक 70-80 हजार सीटों पर ही प्रवेश हो सका है।