डीपीआरओ को सफाई कर्मियों की चेतावनी

गाजीपुर – उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को संगठन के जिलाध्यक्ष रामनगीना सिंह यादव के नेतृत्व में डीपीआरओ लालजी दूबे से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सफाईकर्मचारियों के वेतन एवं सातवें वेतन के एरियर के शीघ्र भुगतान की मांग डीपीआरओ से की। कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों के बच्चों का एडमिशन कराने में परेशान हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भुगतान नहीं हुआ तो कर्मचारी संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। प्रतिनिधिमंडल में रोशनलाल, जिला मंत्री ईश्वर यादव, अरविंद यादव, जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी, पंकज यादव, शिवकुमार, राजन कुमार आदि मौजूद रहे

Leave a Reply