डीह की जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व व वर्तमान प्रधान में रार

गाजीपुर- करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र मे डीह की जमीन पर कब्जे का मामला राजनीतिक रूप ले चुका है। वर्तमान व पूर्व प्रधान दोनों आमने-सामने आ चुके हैं। इससे गांव में तनाव की स्थिति बन गयी है। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के खड़हरा बिन्दवलिया गांव मे डीह की जमीन को लेकर हुई मारपीट के बाद रविवार को ग्राम प्रधान रामलाल बिंद अपने घर से अपने निजी कार से करीमुद्दीनपुर थाना आ रहे थे कि उसी समय गुस्साये गांव के लोग लाठी-डंडा से लैस होकर उनका पीछा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख मौके की नजाकत को समझ ग्राम प्रधान कार छोड़कर भाग निकले। गुस्साए लोगों ने अपना पूरा गुस्सा प्रधान की गाड़ी पर उतार दी। लाठी-डंडे से पीटकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने थानाध्यक्ष को दी। इसपर थानाध्यक्ष मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। प्रधान को अपने साथ थान ले आये और मामले की पूरी जानकारी ली। इस घटना के बाद गांव में दहशत व तनाव का माहौल बना हुआ है। पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के बीच लोग लामबंद हो गए हैं।