डी०एम०ने रोका 12 अफसरों का बेतन
गाजीपुर -जिलाधिकारी के बालाजी ने शनिवार को आई जी आर यस की ऑनलाइन शिकायतों से जुड़ी बैठक में अनुपस्थित रहने वाले 12 अधिकारियों के कार्यों के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने डीआईओएस समेत कुल 12 अफसरों का 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश वरिष्ठ ट्रेजरी अधिकारी अखिलेश सिंह को दिया। बीते शनिवार की शाम जिलाधिकारी ने राइफल क्लब में आई जी आर एस के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान उन्होंने एक-एक प्रकरण की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि 12 अधिकारी अनुपस्थित है, इस को उन्होंने गंभीरता से लिया और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दिलदारनगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज, परियोजना प्रबंधक भूमि सुधार, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र , मुख्य अग्निशमन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी बाराचवर ,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, प्राचार्य डायट सैदपुर, सहायक महानिरीक्षक निबंधन का एक दिन का वेतन काटने का आदेश सुना दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर तत्काल रिपोर्टप्रस्तुत करें।