गाजीपर – जिलाधिकारी गाजीपुर ने जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में सुबह 10.30 बजे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जिला सलाहकारों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड करण्डा के कुसुम्ही कला ग्राम पंचायत का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन शौचालयों की गुणवत्ता की जाँच की गयी , जाँचोपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान तथा सचिव को अधिक संख्या में राज मिस्त्री को लगाकर कार्य को और गति प्रदान करने का निर्देश दिया इसके साथ ही गुणवत्ता बनाये रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से बात करते हुए उनके समस्याओं को सुना साथ ही ग्रामीणो से प्लास्टिक के प्रयोग को बन्द करने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं0), करण्डा, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक, ग्राम प्रधान, संचिव एवं आमजनमानस उपस्थित थे।
