डेरे पर सो रहे युवक को ,अज्ञात बदमाशों ने गोली मारा

रेवतीपुर ( गाजीपुर ) – रेवतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रेवतीपुर के बहोरिक राय पट्टी निवासी रामप्रवेश बिंद पुत्र छांगुर विनोद आयु 27 वर्ष प्रतिदिन की भांति घर से खाना खाकर भतीजे दीपक के साथ घर से दूर डेरे पर सोने चला गया। रात्रि में 1:00 बजे के लगभग अज्ञात बदमाशों ने अपने डेरे पर सो रहे रामप्रवेश बिंद के सीने में गोली मार दिया ।गोली रामप्रवेश बिंद के हाथ को चीरती हुई सीने में जाकर फस गई। गोली की आवाज सुनकर भतीजे दीपक की नीद खुल गयी। कुछ पल सहमा खामोश पडा रहा। बदमाशों के चले जाने पर दीपक ने शोर मचाना शुरू किया। दीपक के शोरगुल को सुनकर वहां ग्रमीणों की भीड इकट्ठा हो गयी। ग्रामिणों के सहयोग से परिजनों ने रामप्रवेश बिन्द को गाजीपुर जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया । हालत गंभीर होने पर गाजीपुर के चिकित्सकों ने उसे वाराणसी चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया। थानध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के अनुसार परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दिया है।