ड्रेस व बैग प्राप्त कर चहके बच्चें

गाजीपुर – विकासखंड करंडा के ग्राम सभा मैनपुर में नये शैक्षणिक सत्र के कारण विद्यालय खुलने पर बच्चों में ड्रेस व बैग का वितरण किया गया । बच्चे नया ड्रेस व बैग पाकर अत्यधिक प्रफुल्लित हो उठे । इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह , खंड शिक्षा अधिकारी सिंह , प्रधानाध्यापक, प्रणव मिश्रा अध्यापिका दिव्या राय , दिव्या श्रीवास्तव, आराधना , शबनम परवीन ,मनीष सिंह, राम सिंह , डॉक्टर दुर्गेश सिंह , शुधीर पान्डेय, संजय दुबे , पतिराम यादव आदि लोग उपस्थित थे । लगभग 86 बच्चों में ड्रेस व बैग का वितरण किया गया, उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा कि शिक्षा के अधिकार से किसी भी बच्चे को वंचित नहीं किया जा सकता , यदि किसी बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने में कोई कठिनाई हो तो वह नि:संकोच हमसे सहयोग प्राप्त कर कर सकता है।

Leave a Reply