ढढनी ग्राम प्रधान को,पुलिस ने क्यो लिया हिरासत में ?
गाजीपुर- शुहवल थाने की पुलिस ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के मामले में ढढनी गांव के भानमल राय पट्टी के ग्राम प्रधान धमेंद्र यादव फंस गए। पुलिस ने स्वत: संज्ञान में लेते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम प्रधान कुछ दिनों पूर्व प्रधानमंत्री की एक आतंकवादी से हाथ मिलते हुए फोटो फेसबुक पर अपलोड किए थे। यह फोटो वायरल होने लगी तो पुलिस ने संज्ञान में लिया। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार पांडेय ने बताया कि ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।