तमंचे के दम पर बाईक और मोबाईल की छिनैती

गाजीपुर-बहरियाबाद थाना क्षेत्र के उकरांव गांव स्थित संत निरंकारी भवन के पास सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग पर बाइक सवार बदमाश तमंचा सटाकर एक युवक से बाइक व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

उकरांव गांव निवासी अंगद राम स्थानीय बाजार से देर रात करीब नौ बजे बाइक अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह अपने गांव से कुछ दूरी पर स्थित संत निरंकारी भवन के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद बदमाशों ने युवक को तमंचा सटाकर उसके पास मौजूद मोबाइल छीनने के बाद उनकी बाइक लेकर फरार हो गए। पीड़ित चीखते-चिल्लाते पैदल ही गांव के तरफ जाने लगा। कुछ ही दूरी स्थित टेंट हाउस संचालक को जब इसकी जानकारी हुई तो वह अपनी बाइक से पीड़ित को लेकर बदमाशों का पीछा करने लगा। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही टीम भी मौके पर पहुंच गई। इधर बदमाशों का पीछा कर रहे टेंट संचालक व पीड़ित की बाइक एक कुत्ते से टकराकर गई जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विपिन ¨सह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply