तहसील कर्मचारियों ने आखिर क्यो दिया धरना ?

गाजीपुर- सदर तहसील के राजस्व कर्मियों ने अपनी पुरानी माँगो को सहमति के बाद भी सरकार के द्वारा लागू नहीं करने के बिरोध मे तीन दिवसीय धरना दिया। जिला कार्यकार्णि के जिला संरक्षक मदन सिह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकारे हमारे आंदोलन के समय तो हमारी मांगो स्वीकार कर लेती है लेकिन आन्दोलन खत्म होने के बाद कर्मचारियों से किये गये समझौतों को भुल जाते है। तहसील मंत्री संजय सिंह ने काहा कि हम अपना संघर्ष आगे भी जारी रखेगें । धरने मे शाहआलम, कन्हैया यादव,सुधीर पान्डेय, भानू प्रताप श्रीवास्तव आदि लोग थे.। माँग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित किया गया।