ताडी के नशे मे बोलेरो से टकराये
गाजीपुर- नन्दगंज थाना क्षेत्र के नैसारा गांव के पास राष्ट्रीय मार्ग 29 पर सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे बाइक व तेज गति से आ रही बोलेरो में आमने सामने टक्कर में नैसारा निवासी बाइक चालक बबलू (22) व सद्दाम (19) घायल हो गए। दोनों का उपचार नंदगंज अस्पताल में किया गया। वे देवकली की तरफ से गैलन में ताड़ी लेकर घर आ रहे थे। बाइक सवार राष्ट्रीय मार्ग पर फोरलेन हेतु बनी सिगल सीसी रोड पर अपने गलत साइड से आ रहा था कि नैसारा गांव के पास नंदगंज की तरफ से जा रही बोलेरो से टक्कर हो गई। बाइक सवार दोनों बुरी तरह घायल हो गए। बोलेरो चालक गाड़ी सहित भाग निकला।