ताला तोड चोरों किया दुकान में हांथ साफ

गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के अनौनी बाजार में एक किराने की दुकान पर रविवार की रात चोरों ने धावा बोलकर पांच हजार की नगदी समेत करीब पचास हजार के महंगे सामान पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार को घटना की जानकारी दुकानदार को हुई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना के सम्बंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है।

क्षेत्र के दरवेपुर गांव के राजेन्द्र जायसवाल की अनौनी बाजार में किराने की दुकान है। रोजाना की तरह रविवार की रात आठ बजे वह बन्द कर अपने घर चले गये। रात में चोर छत के रास्ते घर में घुसे और चैनल गेट में लगे दो तालों को सरिये से चांड़कर दुकान में घुस गये। चोरों ने दुकान में रखे पांच हजार रूपये के अलावा काजू, बादाम, सब्जी मसाला,सरसों का तेल,साबुन सहित सभी महंगे सामानों पर हाथ फेर दिया।दुकानदार राजेन्द्र जायसवाल ने अगली सुबह जब अपनी दुकान खोली तो दुकान के अन्दर के हालात देखकर सन्न रह गया। इस प्रकार की चोरी की घटना इस बाजार में पहली बार नहीं हुई है। इससे पूर्व भी कई दुकानों में चोरी हो चुकी है। इस सम्बंध में एसओ शैलेष यादव ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा हो जायेगा।

Leave a Reply