ताड़ीघाट-दिलदारनगर पैसेंजर ट्रेन शोहदों का आरामगाह
गाजीपुर- ताड़ीघाट-दिलदारनगर पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार की शाम पत्नी के बगल में बैठने से मना करने पर मनबढ़ युवकों ने पति की पिटाई कर दी। यात्री बीच-बचाव किए और मामला शांत कराए। बाद में युवक ट्रेन रुकने के बाद उतरकर भाग गए। दिलदारनगर पहुंचने के बाद पीड़ित ने जीआरपी पुलिस चौकी में अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बभनवलिया गांव निवासी शिवबहादुर मंगलवार की शाम को रिश्तेदारी में जाने के लिए पत्नी संग ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन से दिलदारनगर जा रहे थे। सीट पर बैठी पत्नी के पास कुछ युवक आकर बैठ गए। वे मना किए तो वे उन्हें मारपीट कर घायल कर दिए। चौकी प्रभारी डीपी यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।