तिपहिया बाहनों से बच्चों को स्कूल लेजाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध

गाजीपुर-कुशी नगर के हादसे से सबक लेकर गाजीपुर प्रशासन भी स्कूली वाहनों के मामले में काफी सजग हो गया है। एआरटीओ विनय कुमार ने बताया कि तिपहिया वाहनों से बच्चों को स्कूल भेजने और लाने पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। वहीं स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वह बच्चों को लाने-भेजने के लिए इस्तेमाल होने वाले अपने वाहनों का परमिट जरूर बनवा लें। बगैर परमिट उन वाहनों का परिचालन नहीं होने दिया जाएगा। बताए कि स्कूल वाहनों की फिटनेस की चेकिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधकों को चिट्ठी भेज कर कहा गया है कि वह अपने वाहनों को सुप्रीम कोर्ट के तय मानक के हिसाब से ही संचालित करना सुनिश्चित करें। एआरटीओ ने पैरेंट्स से भी आग्रह किया कि वह अपने बच्चों के साथ जोखिम नहीं लें। तिपहिया वाहनों से बच्चों को स्कूल नहीं भेंजे। बल्कि स्कूल के अधिकृत वाहनों से ही बच्चों को स्कूल भेजें।

Leave a Reply