तिलकोत्सव मे जारही पिकप पलटी , दो की मौत
सैदपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के अमेहता मोड़ पर रात करीब दस बजे तिलक चढ़ाने जा रही यात्रियों से भरी पिकप अंधे मोड़ के कारण खाई पलट गई। जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे खानपुर एसओ शैलेष यादव ने घायलों समेत मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां तीनों घायलों को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया। बिहार स्थित बक्सर के धवछुहां निवासी मंटू सिंह के भतीजी की शादी मेहनाजपुर के घनश्याम सिंह के यहां तय हुई थी। रविवार की रात को वो तिलक चढ़ाने के लिए कई वाहनों से जा रहे थे। इस बीच अमेहता मोड़ के पास अधां मोड़ को चालक समझ नहीं पाया और पिकप लेकर खाई में पलट गया। घटना में पिकप में मौजूद सोहन राजभर 35 व हजारी राजभर 37 निवासी धवछुहां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसमें सवार देवशरण चौधरी 40, लागीनाथ चौधरी 42 व मंगल चौधरी 60 गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकप पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। उधर तेज आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को फोन किया। एसओ ने उन्हें सीएचसी भेजा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक सोहन अपने पीछे 1 पुत्र व 3 पुत्री छोड़ गया है वहीं हजारी के 2 पुत्र व 1 पुत्री हैं। इसके अलावा अभी एक बच्चा होने भी वाला है। वहीं घटना की सूचना तिलक स्थल पर मिलते ही खुशी का मौका गम में तब्दील हो गया। वहां भी करूण विलाप होने लगा। गौरतलब है कि उक्त मोड़ के अंधा होने के कारण वहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस संदर्भ में एसओ शैलेश यादव ने बताया कि उक्त मोड़ पर ब्रेकर बनवाने के लिए अधिकारियों से कहा गया है। बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।