तीस किलोमीटर लम्बे जाम से कराह उठे लोग

गाजीपुर- जमांनिया नो इंट्री चलते सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर दूसरे दिन शनिवार को भी लगभग तीस किलोमीटर लंबा जाम लगा। एक तरफ चिलचिलाती धूप वहीं दूसरी जाम के झाम में क्षेत्रीय लोगों की जिंदगी पूरी तरह से फंस कर रह गई है। जाम से क्षेत्र में स्थिति इस कदर खराब है कि कहीं-कहीं तो मोटर साइकिल भी निकाल पाना मुश्किल हो गया है। वहीं आए दिन इस मार्ग पर लगने वाले जाम पर जिला प्रशासन मूक दर्शन बना है।
चंदौली और गाजीपुर में नो इंट्री लगे होने से सैयदराजा -जमानियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार से शुरू हुुुआ जाम शनिवार को भी दिन भर लगा रहा। दूसरे दिन शनिवार को भी क्षेत्रवासी तीस किलोमीटर लंबे जाम से कराहते रहे। भीषण गर्मी में जाम में फंसे लोग जाम के चलते बेहाल नजर आए । इस दौरान कहीं कहीं तो दो दोपहिया व साइकिल भी निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी । सैयदराजा जमानियां और अमड़ा- सकलडीहा मार्ग पर नो इंट्री लगे होने के चलते लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है। जाम के चलते सरकारी एंबुलेंस के साथ साथ सवारी गाड़ियों को भी अपने गंतव्य तक आने जाने में काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते सवारी गाड़ियां मार्ग बदलकर जाती रही। इससे सवारियों को अतिरिक्त भाड़ा भी देना पड़ा। लोग इस बात को लेकर कोसते रहे है। शाम छह बजे तक जाम की स्थिति जस की तस रही।

Leave a Reply