तो क्या डी०एम०गाजीपुर जायेगें बहराईच ?

गाजीपुर- अपुष्ट खबरों के अनुसार जिलाधिकारी गाजीपुर संजय खत्री का तबादला गाजीपुर से बहराईच के लिये कर दिया गया है। यह खबर रबिवार सांम 5 बजे से ही गाजीपुर की मिडिया एवं सरकारी कर्मचारीयों के मध्य चर्चा तथा जिज्ञासा का बिषय बना हुआ है। डी.एम.गाजीपुर के ट्रांसफर को लेकर कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 4 जूलाई को अपने नेतृत्व मे डी.एम.के घेराव का कार्यक्रम तय कर रख्खा है। मामला भासपा के जिलाध्यक्ष तथा मंत्री प्रतीनिधी मेजर रामजी राजभर व उनके भाई के खिलाफ 17 जून को जमीन पैमाइस के दौरान राजस्व कर्मियो सहायक चकबंन्दी अधीकारी राममिलन यादव, कानूनगो बालचंद ,लेखपाल प्रदीप कुमार से मार-पीट व सरकारी कार्य मे बाधा सहित अनेक धाराओं  मे थान बरेसर मे एफ.आई.आर. दर्ज है। कैविनेट मंत्री डी.एम. का ट्रांसफर करा कर क्या साबित करना चाहते है  ? 

Leave a Reply