तो क्या हत्या कहीं और हुई ?

गाज़ीपुर- बिरनो थाना क्षेत्र के नियांव पुलिया के पास नदी के किनारे बुधवार की सुबह एक अधेड़ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । शव की पहचान धुवार्जुन गांव थाना सैदपुर निवासी हरिश्वर प्रसाद राय आयु 55 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक के गर्दन में गोली भी लगी है जो गर्दन को पार करके निकल गई है एवम शरीर पर गंभीर चोट के निशान है। सर पर भी गंभीर चोट ने निशान है। इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि अधेड़ की हत्या कहीं और कर शव को लाकर नदी में फेंक दिया गया है। मृतक ब्याज पर रुपये देने का काम करता था।मंगलवार की सुबह मृतक घर से बाइक द्वारा मौधिया बाजार मे व्याज की वसूली के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर वापस नही आया। बुधवार की सुबह मृतक का शव नियांव पुलिया के पास नदी में मिला , जबकि मृतक की बाइक अभी तक कोई अता-पता नही है। मृतक ने पहली पत्नी के मृत्यु के 10 वर्ष बाद दूसरी शादी की थी।पहली पत्नी से मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है, जबकि दूसरी पत्नी से एक पुत्र और दो पुत्रियां है। थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में मामला हत्या का लग रहा है और कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा

Leave a Reply