थानध्यक्ष गहमर को क्यों पडी जमकर फटकार ?
गाजीपुर-
वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक दीपक रतन ने सोमवार को जमांनिया क्षेत्र के 6 थानों के थानाध्यक्षों और एसआई से लंबित पड़े मामलों की बारी-बारी से जानकारी ली। 15 दिनों के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया। गहमर थानाध्यक्ष को लंबित पड़े मामले के संबंध में जमकर फटकार लगाते हुए जल्द निस्तारण का निर्देश भी दिया। इससे पूर्व उन्होंने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
वाराणसी जोन के महानिरीक्षक दीपक रतन आज शाम को कोतवाली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर सहित फाइलों की जांच की। इसके बाद उन्होंने जमानिया कोतवाल और एसआई से एक-एक कर लंबित पड़े मामलों की जानकारी ली। इसके बाद वर्ष 2016 में 2, 2017 में 6 और 2018 में 16 लंबित पड़े मामलों को जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। इसके बाद दिलदारनगर के प्रभारी निरीक्षक और एसआई से विवेचनाओं की जानकारी ली। इस दौरान 2017 में 12 और 2018 में 21 लंबित पड़े मामलों को निस्तारित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसी क्रम में गहमर में वर्ष 2017 में 8 और 2018 में 26 लंबित मामलों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। सुहवल में वर्ष 2017 में 2 और 2018 में 15, रेवतीपुर में 2017 में 3 और 2018 में 4 तथा नगसर हाल्ट थाने में 2018 में लंबित 2 मामलों के निस्तारण का एक सप्ताह से 15 दिन का समय देते हुए निस्तारण के बाद रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जिले में बढ़ रही साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही कर्मनाशा से सटे इलाकों करमहरी और दिलदारनगर में पुलिस चौकी स्थापित करने के संबंध में देखने का निर्देश एसपी सोमेन वर्मा को दिया