थानध्यक्ष बिरनो ने पकड़ा 25 हजार का ईनामी बदमाश

गाजीपुर- पुलिस के लिए वर्षों से सिरदर्द बना 25000 रूपये के इनामी बदमाश को थानाध्यक्ष विरनो धर्मवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अंततः आज गिरफ्तार कर ही लिया। विकास खरवार हत्या ,लूट, छिनैती के कई मामलों में, गाजीपुर जनपद सहित पड़ोस के जनपदों के कई थानों का वांछित मुजरिम है। विकास खरवार पुत्र स्व० दयानंद खरवार आयु 28 वर्ष निवासी ग्राम भगवतीपुर थाना क्षेत्र जंगीपुर का रहने वाला है।

Leave a Reply