गाजीपुर के थाना नोनहरां के सुसुण्डी के पास ,सडक पार करते सामय तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से डांडीडीह निवासी गोपाल राम और अर्पिता कुशवाहा आयु 15 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी। गोपाल राम की मौकाए वारदात पर मौत हो गयी जबकि अर्पित कुशवाहा की जिलाचिकित्सालय मे इलाज के दौरान मौत हो गयी।
Play Store से हमारा एप्प डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें