दबंग ठेकेदार ने किया कोर्ट मे समर्पण
गाजीपुर। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता को फोन पर गाली गलौज देने और जान से मार देने की धमकी देने के आरोपी ठेकेदार ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण के बाद ठेकेदार पक्ष के लोग जमानत के प्रयास में जुटे हुए हैं। मालूम हो कि बीते दिनों लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता संदीप कुमार के साथ ठेकेदार मनोज कुमार राय की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें ठेकेदार द्वारा जेई के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस ऑडियो के वायरल होते ही उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ हरकत में आया और आरोपी ठेकेदार के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही इंजीनियर्स महासंघ लगातार आरोपी ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए जिला प्रशासन पर दबाव बना रहा था। इस बीच शुक्रवार को ठेकेदार मनोज कुमार राय ने सीजीएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया और जमानत की अपील की है।