मऊ – बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिह की न्यायालय ने जमानत अर्जी स्वीकार कर लिया। आज सुवह अपर सत्र न्यायालय (चतुर्थ ) के न्यायालय मे बचाव पक्ष के वकील फतेहबहादुर सिह ,सदानन्द राय और सूर्यनाथ यादव ने बहस किया जबकि अभियोजन पक्ष से पी.ओ. बिरेन्द्र बहादुर पाल व गनी अहमद ने बहस किया ।
Play Store से हमारा एप्प डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें