दयाशंकर सिह बक्सर (बिहार ) से गिरफ्तार- मायावती पर अभद्र टिप्पडी का मामला

image

बक्सर – मायावती पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिह को उनके पैत्रिक घर से विहार और उत्तर प्रदेश की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि दयाशंकर सिह का पैत्रीक घर विहार के बक्सर जनपद मे है। दयाशंकर सिह का ननीहाल उत्तर प्रदेश के वलियां मे है।
दयाशंकर सिह की शिक्षा -दिक्षा लखनऊ मे हुई हैं । दयाशंकर सिह लखनऊ विश्व विद्यालय क्षात्र संघ का अध्यक्ष भी रह चूके है।

Leave a Reply