दरवाजे पर सो रहे बृद्ध की गोली मार कर हत्या का प्रयास

गाजीपुर- जंगीपुर कस्बा के वार्ड नौ आजाद नगर निवासी अधेड़ इस्तेयार अली (45) को गुरुवार की रात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना उस वक्त हुई जब वह दरवाजे पर सो रहे थे। गोली इस्तेयार के बाएं हाथ में लगी है। गोली चलने की आवाज सुनकर घर के सदस्य जगे और घायल को जिला अस्पताल भेजवाए। इस मामले में पीड़ित परिवार ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। घरवालों के अनुसार इस्तेयार रात के पहर खाना खाकर चारपाई पर सो रहे थे। करीब 11 बजे बदमाश पहुंचे और जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिए। संयोग अच्छा रहा कि गोली हाथ में ही लगी। गोली चलने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। गाजीपुर जिलाचिकित्सालय मे सर्जन और हड्डी विशेषज्ञ न होने के कारण अन्यत्र रिफर कर दिया गया।

Leave a Reply